मानवता की मिसाल पेश की राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष भूरा कुरेशी एवं बघाना थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने

जिला ब्यूरो मोहमद अमीन कोहिनूर
बोलते है की सच्ची मोहब्बत बची है तो माता पिता की लेकिन इस कलयुगी जमाने में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पैदा करने वाली मां को निर्वास्त रोड पर बैठा गया ।यह घटना स्कीम न 9 की है
उसी वक्त उक्त स्थान पर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष भूरा कुरेशी एवं बघाना थाना प्रभारी पुष्पा चौहान का गुजरना हूवा। इन्होंने देखा की 90 वर्ष की महिला को अपना ही पुत्र बिना कपड़े के ही लाकर रोड पर बैठा गया रहागीर भीड़ कर तमाशा देख रहे थे इनकी नजर पड़ी और उस महिला को साल और कंबल से ढकवाया बघाना थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने भी मानवता दिखाते हुए ऑटो रिक्शा रोक कर अपने हाथों से ही ऑटो रिक्शा में बैठाकर सिविल हॉस्पिटल भेजा ।
इस मानवीय संवेदना की सभी और प्रशंसा हो रही है