भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंदनगर बनस्खेडी द्वारा विशाल नि: शुल्क सर्व रोग निदान एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

संवाददाता नीरज गोलिए: बनखेड़ी भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास गोविन्दनगर द्वारा भाऊसाहब जी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर एवं रक्तदान शिविर गोविन्द पैलेस बनखेड़ी मै सम्पन्न हुआ शिविर मै नेत्र रोगी 207, नाक कान गला 64, हड्डी रोग 56, चर्म रोग 46, सर्दी जुखाम सामान्य बीमारी 350 मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवाई दी गई, मोतिया विद के 63 मरीजों को आपरेशन हेतु सेठा हॉस्पिटल एवं पीपुल्स हॉस्पीटल भोपाल भेजा गया, 45 लोगो द्वारा रक्त दान किया गया, शिविर मै स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल, ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया, श्री माधव दास जी अग्रवाल जिलाध्यक्ष भाज पा श्री दर्शन जी चौधरी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, श्री हरीश मालानी नगर परिषद अध्यक्ष, श्री अनिल जी अग्रवाल प्रान्त सह संगठन मंत्री विद्या भारती मध्य भारत प्रांत, डॉ अतुल जी सेठा अध्यक्ष भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, डॉ जे एस परिहार बीएमओ बनखेड़ी,डॉ संदीप साहू उपस्थित रहे, शिविर को सफल बनाने मै सामाजिक कार्यकर्ता बंधु एवं सीता कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम पीपल्स हॉस्पिटल भोपाल एवं शासकीय चिकित्सालय बनखेड़ी के डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *