शासकीय योजना क्रियान्वयन में कमियों को उजागर करने में मीडिया की भूमिका अहम होती है

संवाददाता नीरज गोलिए :शासकीय योजना क्रियान्वयन में कमियों को उजागर करने में मीडिया की भूमिका अहम होती है यह बात स्वीकारते हुए नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा मीडिया के महत्वपूर्ण सुझावों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नवागत कलेक्टर की पहली पत्रकार वार्ता में कलेक्टर से मिले इस आश्वासन पर मीडिया कर्मियों ने पहली दफा संतोष की सांस ली.. अब तक के किसी कलेक्टर ने पत्रकारों से हुए संवाद में कभी सार्वजनिक रुप से पत्रकारिता और पत्रकारों के कायर्यों की सराहना नहीं जो सराहना नवागत कलेक्टर ने करते हुए उनके सुझावों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें उत्साहित किया.. इस दौरान पत्रकारों से जिले के लिए कलेक्टर साहिबा ने अपनी पहली प्राथमिकता का खुलासा किया उनके द्वारा जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में जिले को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित पर्यटन में विकास की यहां अपार संभावनाएं हैं। इसे लेकर शीघ्र ही नई गतिविधियों को शुरू कर पर्यटन संवर्धन के साथ पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय लोगों को पर्यटन के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर साहिबा ने कहा कि वर्तमान में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सतत मॉनिटरिंग कर आयोजित कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। ताकि सभी पात्रों तक केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों के भी तत्परता पूर्वक निराकरण के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। आगे वे मॉनिटरिंग का प्रभावी सिस्टम बनाकर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी कहा, इस दौरान वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जिले के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रारंभ में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा गत दिवस मुख्यमंत्री की ट्रक ड्राइवर हड़ताल के संबंध में आकस्मिक बैठक आयोजित होने के कारण पूर्व निर्धारित पत्रकार वार्ता स्थगित होने पर खेद प्रकट किया। पत्रकार वार्ता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएर रावत, अपर कलेन्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *