नीमच में जिला कांग्रेस की ओर से क्रिसमस पर्व पर सभी समाज जन को मुबारक बाद दी 

नीमच में जिला कांग्रेस की ओर से क्रिसमस पर्व पर सभी समाज जन को मुबारक बाद दी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया करवाहक जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, महिला कांग्रेस महिला जिलाअध्यक्ष आशा सांभर,जनपद सदस्य तरुण बाहेती, बृजेश मित्तल,महिला नेत्री मधु बंसल, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हिदायतउल्लाह खान, मुकेश कालरा सेवादल के बबली तंवर, पूर्व पार्षद साबिर मसूदी, इलियास कुरैशी, आरिफ कुरैशी,मोहम्मद अमीन कोहिनूर, हारून रसीद,सलीम खान, डॉक्टर पृथ्वीसिंह वर्मा आदि कांग्रेसियों ने बड़े दिन की दिल से मुबारक बाद दी और फादर ने पूरे देश में अमन कायम रहे दुवा करी और केक काट कर खुसी मनाई हर साल की तरह इस साल भी सभी कांग्रेसियों ने चर्च पहुंच कर गुलदस्ते और गुलाब के फूल के साथ मुबारक बाद दी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *