भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी दोनों सगे भाइयों ने दिखाया अपना दम।

जिला ब्यूरो संजय मालवीय नर्मदापुरम संवाददाता ।

भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी दोनों सगे भाईयों ने दिखाया अपना अपना दम।

होशंगाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सीता शरण शर्मा ने भारी जन समुदाय के समर्थन के साथ आज अपना नामांकन पत्र जमा किया। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सीताशरण शर्मा के बड़े भाई पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने भी अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध सेठानी घाट पर कांग्रेस प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा ने मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सीता शरण शर्मा ने हीरो होंडा चौक पर आम सभा को संबोधन करने के पश्चात सेठानी घाट पर पहुंचकर मां नर्मदा से आशीर्वाद लिया आज सुबह से ही शहर में आवागमन लगा रहा एवं दोनों भाइयों के समर्थन में आसपास गांव के समर्थक भी साथ रहे, होशंगाबाद विधानसभा चुनाव में दो सगे भाइयों की आमने-सामने की लड़ाई भी जन चर्चा का विषय है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। होशंगाबाद विधानसभा पहले दो भाइयों की लड़ाई और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भगवती चौरे ने अपार समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा किया। जिससे आगे लग रहा है कि होशंगाबाद सीट का नतीजा चौंकाने वाला आ सकता है। अब 2 तारीख के बाद ही पता लगेगा कि कड़ा मुकाबला किस-किस के बीच होगा। वैसे त्रिकोणीय संघर्ष दिखता नजर आ रहा है एवं देखा जाए तो डॉ. सीता शरण शर्मा पूर्व में भाजपा से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। इसी बीच भाजपा के दो वरिष्ठ कार्यकर्ता महेन्द्र चौकसे एवं पूर्व पार्षद मुकेश यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *