शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में  युवा उत्सव के अंतर्गत “प्रश्नमंच” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में युवा उत्सव के अंतर्गत "प्रश्नमंच" प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में युवा उत्सव के अंतर्गत "प्रश्नमंच" प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

   शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में  युवा उत्सव के अंतर्गत “प्रश्नमंच”                                 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता विकास गौतम महाविद्यालय में युवा दिवस के अंतिम दिवस पर *”प्रश्नमंच”* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे चार टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि छात्रायें कड़ी मेहनत व लगन से आगे जिला, विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं समाज को गौरान्वित करें। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमति पूनम साहू ने कहा की युवा उत्सव छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपने कला एवं संस्कृति को बनायें रखने व निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. मनस्वी ठाकुर, कु. खुशी महालहा, कु. रुचिता पताड़े ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कु. गरिमा परसाई, कु. निशा यादव, कु. नेहा सैनी एवं तृतीय स्थान कु. श्रेया आरभी, कु. स्नेहा नागर, कंचन प्रजापति यादव ने प्राप्त किया । 

इस अवसर में डॉ. श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश विष्ट, डॉ. हर्षा शर्मा, श्रीमती पूनम साहू. डॉ. श्रद्धा जैन, कु. तरुणा तिवारी, श्री हेमंत गोहिया, कु. प्रिया कलोसिया, श्रीमती शोभा मीना, कु. क्षमा वर्मा, कु. करिश्मा कश्यप सहित सभी छात्रायें उपस्थित रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *