भूख हड़ताल का चौथा दिन जिम्मेदार नेताओं को सद्बुद्धि के लिये हुआ यज्ञ आज भी कई संगठनों समेत सेकड़ो लोगो ने दिया समर्थन

भूख हड़ताल का चौथा दिन जिम्मेदार नेताओं को सद्बुद्धि के लिये हुआ यज्ञ आज भी कई संगठनों समेत सेकड़ो लोगो ने दिया समर्थन

भूख हड़ताल का चौथा दिन जिम्मेदार नेताओं को सद्बुद्धि के लिये हुआ यज्ञ आज भी कई संगठनों समेत सेकड़ो लोगो ने दिया समर्थन

भूख हड़ताल का चौथा दिन जिम्मेदार नेताओं को सद्बुद्धि के लिये हुआ यज्ञ आज भी कई संगठनों समेत सेकड़ो लोगो ने दिया समर्थन

संवाददाता विकास गौतम : पिपरिया  जिला बनाओ अभियान अपने अगले चरण में पहुँच चुका है शनिवार को पिपरिया जिला बनाओ अभियान समिति के बैनर तले 

युवाओं की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही।

आज चौथे दिन युवा पत्रकार विवेक राय, एवं युवा अमन शुक्ला भूख हड़ताल पर बैठे ।

 

*चौथे दिन भी कई संघठन समर्थन करने पहुँचे ।*

 

भूख हड़ताल के चौथे दिन जिला बनाओ अभियान का समर्थन करने

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुँचे जिसमे । भाजपा से वरिष्ठ नेता अशोक जोशी, बलराम सिंह बैस, नरेंद्र पठारिया, काँग्रेस से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, धर्मेंद्र नागवंशी, कमलेश साहू,हरीश बेमन, सेवा दल से ,गुड्डू नायक ।

“आम आदमी पार्टी” से गेंदीलाल।पटेल, श्याम सिंगारे, सुरेंद्र बान,केवलराम जवार,इमरत लाल बानवंशी सरपंच संघ पूर्व अध्यक्ष अभिषेक पलिया ।

पत्रकार संगठन से राजा पटेल,राजवर्धन बलदुआ,तरुण सिलावट,नर्मदा पटेल, अभिषेक श्रोती,शकील नियाज़ी,भगवानसिंह राजपूत,इकपाल सिंह जुनेजा, मनीष शर्मा ,सुशील पटवा, शिवबरन पटेल ,पंकज पाल, राकेश सोनी,नवनीत परसाई,

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ, करणी सेना एवं सर्व राजपूत समाज परिवार के आधा सैकड़ा सदस्य, मित्रता परिवार, वीमेन चाइल्ड वेलफेयर से शीतल मौर्य, निकिता कुशवाह, समेत सैकड़ो लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ ।।

 

चौथे दिन भी पिपरिया जिला बनाओ अभियान समिति के सुखदेव कालोटी,हर्षित शर्मा, हरीश गोस्वामी हरीश मालपानी, जितेंद्र भार्गव,नितिन राजपूत,वीरेंद्र रघुवंशी,वैभव शर्मा,,रजत तिवारी , गोविंद दुबे,अमित यादव ,वीरेंद्र रघुवंशी आदि सदस्य मौजूद रहे ।

 

*नेताओ की सद्बुद्धि के लिये किया प्रतीकात्मक यज्ञ*

 

जिला बनाओ अभियान समिति नित नए नए प्रदर्शन कार्यक्रम की श्रृंखला में आज स्थानीय नेताओं को सद्बुद्धि की प्रार्थना हेतु सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमें सेकड़ो लोगो ने सामूहिक रूप से आहुति दी ।

 

इस प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया ।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *