पिपरिया जिला बनेगा – कमलनाथ ने दिया भरोसा

पिपरिया जिला बनेगा - कमलनाथ ने दिया भरोसा

पिपरिया जिला बनेगा – कमलनाथ ने दिया भरोसा

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम/ बनखेड़ी

पिपरिया जिला बनाओ का मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव का प्रमुख मुद्दा बनेगा यह लगभग तय हो गया है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के बुलावे पर जिला बनाओ समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज उंनसे भेंट की । उनके निवास पर सैकड़ों टिकिट के दावेदारों का मेला लगा हुआ था । प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए सैकड़ो दावेदार और उनके समर्थक मौजूद थे । इस गहमा गहमी में सिर्फ यही प्रतिनिधि मंडल ऐसा था जिसे टिकिट की नहीं जिले की चाह थी ।कमलनाथ जी ने अतिव्यस्तता के बीच समय निकालकर अपने कक्ष में प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान से सुनी । कमलनाथ जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पिपरिया को जिला बनाने का महत्व मैं अच्छी तरह जानता हूँ । सरकार बनते ही पिपरिया को जिला बनाने काम प्राथमिकता से किया जाएगा । जिला बनाने की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल पर कमलनाथ जी कहा कि शीघ्र ही हमारे प्रतिनिधि इसमें शरीक होंगे ।

जिला बनाओ समिति के प्रतिनिधि मंडल में श्री सुखदेव सिंह कालोटी ,जितेंद्र भार्गव ,सुजीत पटवा ,हरीश गोस्वामी ,गोपाल राठी शामिल थे । श्री कमलनाथ जी से हुई चर्चा के दौरान श्री गुरुचरण खरे ( राज्यमंत्री ) राजेश साहू ,शरद द्विवेदी उपस्थित थे ।

आज हुई सौहाद्र पूर्ण भेंट से पिपरिया के जिला बनने की संभावना और प्रबल हो गई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *