टापू पर फंसे व्यक्तियों का एवं ऊंट भेड़ बकरियों काहोमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू।

टापू पर फंसे व्यक्तियों का एवं ऊंट भेड़ बकरियों का होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू।

टापू पर फंसे व्यक्तियों का एवं ऊंट भेड़ बकरियों का होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू।

टापू पर फंसे व्यक्तियों का एवं ऊंट भेड़ बकरियों का होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू।

जिला ब्यूरो संजय मालवीय : जिले में लगातार हो रही बारिश एवं तवा व बरगी बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में राहत एवं आपदा बचाव कार्य हेतु होमगार्ड एवं एस डीई आरएफ की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य एवं रेस्क्यू कार्य हेतु निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखी जा रही है एवं जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर प्रशासन द्वारा चिन्हित राहत शिविरों में भेजे जाने की तैयारी सतत रूप से की गई है।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री राजेश जैन ने बताया कि 16 सितंबर को तहसील शिवपुर के ग्राम बिसोनीकला में पोपवती नदी में बाढ की स्थिति निर्मित होने पर राजस्थान के विभिन्न ग्रामों से आए 8-10 व्यक्ति टापू पर फॅस गये थे, साथ में 300 से अधिक भेड़ें, बकरी आदि भी थे। जिसकी सूचना पर तत्काल डीआरसी पॉपनगॉव में तैनात सैनिकों के द्वारा ग्राम बिसोनीकला पहुचकर टापू पर फॅसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *