नगर परिषद पार्षद प्रतिभा अहिरवार के द्वारा राज्यपाल जी के नाम तहसील में ज्ञापन दिया गया  पिपरिया जिला बनाने के लिए

नगर परिषद पार्षद प्रतिभा अहिरवार के द्वारा राज्यपाल जी के नाम तहसील में ज्ञापन दिया गया पिपरिया जिला बनाने के लिए

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम/ बनखेड़ी पिपरिया जिला बनने के लाभ से

आम नागरिकों की सुविधाओं हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला चिकित्सालय, जिला उपभोक्ता फोरम, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला RTO कार्यालय, जिला न्यायालय,जिला वनमंडल अधिकारी कार्यालय आदि विभिन्न कार्यालयों की सुविधायें जिला मुख्यालय पिपरिया में होने के खाद यूरिया के भंडारण में पिपरिया के किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।बिजली की लो शेडिंग की समस्या से निजात और बिजली सप्लाई में होने वाली अनियमितताएं खत्म होंगी।फसलों की होने वाली तुलाइ और रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा।जिला मुख्यालय पहुंचने के लिये नजदीकी तहसील निवासियों को भाग दौड़ से निजात।पर्याप्त पुलिस महकमा होने से अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः नियंत्रण जिला स्वास्थ्य अधिकारी के यहां मौजूद होने से शासकीय अस्पताल में जिला स्तर की बेहतर सुविधाओं का आमजन को लाभ मिलेगा।क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पूर्ण अवसर।।व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक बढ़ोत्तरी जिला स्तरीय सुविधा होने पर पर्यटन स्थल पचमढ़ी में टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से स्थानीय व्यापार में वृद्धि, रोजगार के अवसर एवं शासन को राजस्व में वृद्धि।जिला प्रशासन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ यदि उच्च अधिकारी पहुंच में होंगे तो केंद्र की योजनाओं के प्रति आमजन जागरूक होंगे और लाभ ले सकेंगे । ज्ञापन में 200 लोग सम्मिलित प्रतिभा अहिरवार, जितेंद्र भार्गव, कपिल शुक्ला, नीरज गोलिए, करेंलाल अहिरवार, पातीराम अहिरवार, फूलचंद अहिरवार सभी समाजसेवी लोगों उपस्थित हुए

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *