ब्राम्हण समाज ने लिया बड़ा फैसला, अब त्यौहारों को लेकर नहीं होगा असमंजस वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों को जोडऩे की पहल भी की गई ताकि अधिक से अधिक सनातन समाज की रीति को पूरा विधि विधान से कराया जाए।त्योहारों को लेकर सभीकर्मकांडी ब्राह्मणों की सार्वजनिक बैठक

ब्राम्हण समाज ने लिया बड़ा फैसला, अब त्यौहारों को लेकर नहीं होगा असमंजस वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों को जोडऩे की पहल भी की गई ताकि अधिक से अधिक सनातन समाज की रीति को पूरा विधि विधान से कराया जाए।त्योहारों को लेकर सभीकर्मकांडी ब्राह्मणों की सार्वजनिक बैठक

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम बनखेड़ी

लंगड़े महावीर हनुमान मंदिर बनखेड़ी में समस्त कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मणो की बैठक का आयोजन किया गया ।विगत दिनों में आए त्यौहार मैं ब्राह्मणों की मतभिन्नता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ताकि समस्त विद्वान ब्राह्मणों का मत एक हो मत में भिन्नता ना रहे। और सभी त्योहार एक ही दिन सभी जगह मनाया जा सके। जिससे लोगों में भ्रामकता (भ्रम) की स्थिति उत्पन्न ना हो ।

इस हेतु शताब्दी पंचांग ,लोक विजय पंचांग, भुवन विजय पंचांग ,पतंजलि पंचांग ,आदि को समस्त कर्मकांडी ब्राह्मण ने आधार बनाकर सर्वसम्मति से त्योहारों को एक ही दिन मनाने का निर्णय लिया है ।

कौन सा त्यौहार किस दिन होगा इसकी जानकारी निम्न अनुसार है।

01= हरितालिका व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष ,तृतीय दिनांक 18/09/ 2023 दिन सोमवार ।

02= श्री गणेश चतुर्थी ( गणपति स्थापना )दिनांक 19/0 9/ 2023 दिन मंगलवार

03=ऋषि पंचमी 20/0 9 /2023 दिन बुधवार

04=संतान सप्तमी 22 /09/ 2023 दिन शुक्रवार

05=अनंत चतुर्दशी (गणपति विसर्जन) 28/0 9/ 2023 दिन गुरुवार

06=महालक्ष्मी व्रत ( हाथी पूजन )दिनांक 06 /10 /2023 दिन शुक्रवार

07= दीपावली पूजन(महालक्ष्मी पूजन 12/ 11 /2023 दिन रविवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी उपस्थित अमावस्या को पूजन की जाएगी।

यह निर्णय बनखेड़ी नगर समस्त कर्मकांडी ब्राह्मण समुदाय द्वारा बैठक में लिया गया है।

अतः समस्त सनातन प्रेमियों से आग्रह है कि उक्त तिथियां में ही त्योहार मनाए।

उपस्थित कर्मकांडी ब्राह्मणों के नाम= पंडित श्री मोहन बाबूजी शास्त्री ,आचार्य श्री शिवराम जी शास्त्री ,पंडित श्री किशोर चतुर्वेदी, पंडित श्री रवि भार्गव, पंडित श्री जितेंद्र भार्गव ,पंडित श्री कमलेश जी भार्गव ,पंडित श्री गजेंद्र जी दुबे, पंडित श्री कमलेश जी शास्त्री ,पंडित श्री जगदीश जी भार्गव ,पंडित श्री राहुल चतुर्वेदी ,पंडित श्री पवन जी भार्गव, पंडित श्री शुभम जी दुबे, पंडित श्री रामकुमार जी शर्मा ,पंडित श्री कपिल जी भार्गव ,आदि कर्मकांडी ब्राह्मण इस बैठक में उपस्थित रहे ।उनकी उपस्थिति में ही इन त्योहारों का निर्णय लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *