थाना स्टेशन रोड पिपरिया एव आबकारी विभाग पिपरिया जिला नर्मदापुरम के द्वारा कुचबँदिया मोहल्ले मे अवैध शराब के विरुद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना स्टेशन रोड पिपरिया एव आबकारी विभाग पिपरिया जिला नर्मदापुरम के द्वारा कुचबँदिया मोहल्ले मे अवैध शराब के विरुद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना स्टेशन रोड पिपरिया एव आबकारी विभाग पिपरिया जिला नर्मदापुरम के द्वारा कुचबँदिया मोहल्ले मे अवैध शराब के विरुद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही

संवाददाता विकास गौतम : पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्रीमान डॉक्टर गुरकरण सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन मे एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया श्रीमती कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया रमजू उइके एव आबकारी प्रभारी पिपरिया नीलेश पवार की टीम द्वारा आज सुबह 8 बजे कुचबँदिया मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड इतवारा बाजार मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा दिए गए आदेश के पालन मे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व निर्माण एव परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया है । जिसमें करीबन 3450 किलोग्राम महुआ लाहान जिसकी कीमती लगभग 3,45000 हजार रूपये व 92 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 18400 हजार रुपए कुल जब्त मशरुका की कीमत 3,63400 रूपये (तीन लाख तीरेषठ हजार रूपये ) जब्त की गई है, उक्त पकड़े गए महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया है वही पकड़ी गई कच्ची शराब को भी नष्ट कर उक्त लोगो पर कार्रवाई की जा रही है । कुल 09 प्रकरण दर्ज किये गए।

कार्यवाही मे शामिल थाना स्टेशन रोड प्रभारी रमजू उइके उपनिरीक्षक नीरज पाल , साहयक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान,प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़ आरक्षक नरेश मलिक, मनोज करोचे, प्रदीप सोनी , राधेश्याम महिला आरक्षक इशिका दुबे एव आबकारी प्रभारी नीलेश पवार आरक्षक कैलाश आखंडे, योगेश कुमार, सैनिक सियाराम संतोष की टीम द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही की गयी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *