सोहागपुर विधानसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 

सोहागपुर विधानसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सोहागपुर विधानसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

संवाददाता नीतेश मिश्रा सोहागपुर | विगत महीनों से सोहागपुर विधानसभा के मुख्यालय सहित शोभापुर, सेमरी हरचंद, माखननगर आदि में शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक बिजली कटौती को लेकर बहुत परेशान हैं। इसी संदर्भ को लेकर पहली बार आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई। आज अनुविभागीय अधिकारी ब्रिजेन्द्र रावत को नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव शिवकुमार पटेल ग्राम ऊमरखेड़ी तहसील माखननगर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर पटेल ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में विगत महीनों से निरन्तर बिजली कटौती हो रही है। वर्तमान में इस साल काफी बरसात भी कम हुई है। इस विपरीत मौसम एवं बिजली कटौती से सभी ग्रामीण क्षेत्र के कृषक परेशान है। बार-बार बिजली कटौती के कारण खेतों में मोटर भी जल रही है। जिससे कृषक को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इससे कृषक की बोई फसल चौपट हो रही है। वहीं बार-बार बिजली कटौती से संपूर्ण ग्रामीणों को आर्थिक क्षति हो रही है। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि ग्रामीण अपनी कृषि का कार्य सुचारू रूप से कर सकें। इसलिए ग्रामीणों को कम से कम 10 घंटे बिजली मिलना चाहिए। वहीं आपने कहा कि यदि शीघ्र हो बार-बार बिजली कटौती की गई एवं बिजली विभाग द्वारा किसानो की समस्याओं की अनदेखी की गई ऐसे स्थति में सोहागपुर विधानसभा के कृषक एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *