युवाओं को व्यायाम के माध्यम से स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए,देश को युवा पहलवान देने के लिए श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति के अथक प्रयासों से हुआ व्यायाम शाला का जीणोद्धार, किया गया सांसद,विधायक के द्वारा आधुनिक जिम का उद्घाटन

युवाओं को व्यायाम के माध्यम से स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए,देश को युवा पहलवान देने के लिए श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति के अथक प्रयासों से हुआ व्यायाम शाला का जीणोद्धार, किया गया सांसद,विधायक के द्वारा आधुनिक जिम का उद्घाटन

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति रेलवे गेट के अथक प्रयासों से युवाओं को व्यायाम के द्वारा स्वास्थ्य से जोड़ने एवं पहलवानी करने वाले युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्था का हुआ शुभारंभ, हुआ नई जिम का उद्घाटन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा वरिष्ठ नेता बलराम सिंह बेस, न.पा उपाध्यक्ष संतोष परते, पार्षद शिवानी नगफूले, मनोज कोरी, भाजपा वरिष्ठ नवनीत सिंह नागपाल, डॉक्टर निष्ठा नागर, जिला सदस्य नरसिंह रावत, भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे मंच संचालन गिरधर मल एवं मनोज शर्मा के द्वारा किया गया वही व्यायाम शाला समिति के अध्यक्ष तरुण सिलावट ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं आम जनों का आभार व्यक्त किया तथा व्यायाम शाला के जीणोद्धार के लिए सहयोग करने वाले नेतागण एवं समाजसेवियों का भी उनके द्वारा अभिनंदन किया गया, श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति के इस सराहनीय प्रयास का पूरे शहरवासियों ने प्रशंसनीय स्वागत किया

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *