क्या शिवराज चौहान पिपरिया विधानसभा से लाडली बहन को देगे एक टिकट,भाजपा ने पिपरिया विधानसभा के इतिहास में आज तक महिला को टिकट नहीं दीवही महिला प्रत्याशी के मामले में कांग्रेस भाजपा से आगे

क्या शिवराज चौहान पिपरिया विधानसभा से लाडली बहन को देगे एक टिकट,भाजपा ने पिपरिया विधानसभा के इतिहास में आज तक महिला को टिकट नहीं दीवही महिला प्रत्याशी के मामले में कांग्रेस भाजपा से आगे

क्या शिवराज चौहान पिपरिया विधानसभा से लाडली बहन को देगे एक टिकट,भाजपा ने पिपरिया विधानसभा के इतिहास में आज तक महिला को टिकट नहीं दीवही महिला प्रत्याशी के मामले में कांग्रेस भाजपा से आगे

संवाददाता विकास गौतम : विधान सभा चुनाव 2023 मे पिपरिया विधानसभा से कभी किसी महिला को भाजपा ने टिकट नही दिया जवकि कांगेस ने कई बार यह कार्य किया तथा मंजा बाई व सविता वनर्जी क्रांगेस की विधायक रही है पर भाजपा ने अनदेखी की हे महिलाओ की नर्मदापुरम जिले मे भी भाजपा टिकट देने मे महिलाओ से न जाने क्यो परहेज करती हे क्रांगेस ने होशगाबाद से सविता दीवान शर्मा को टिकट दी तथा वह विधायक बनी,

अब वक्त है बदलाब का पिपरिया विधान सभा मे श्रेत्रीय विधायक ठाकुर दास का धोर विरोध है ऐसी स्थिति मे एक महिला प्रत्याशी वह भी पेसे से डॉक्टर एवं उच्च शिक्षित चुनाव जीत सकती हे इसके लिये पिपरिया की निष्ठा नागर सबसे उपयुक्त हो सकती हे,

लोगो की उम्मीद भी है कि एक महिला होने के नाते अभी जेसे अत्याचार तो नही करेगी किसी का भला ना भी कर पाई तो कम से कम किसी का बुरा तो नही करेगी, वही टिकट मिलने अथवा न मिलने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी की सच्ची कार्यकर्ता हैं एवं टिकट मिलता है तो वह पूर्ण रूप से तैयार हैं एवं उन्हें जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा है एवं अगर टिकट नहीं मिलती है तो वह कोई भी दूसरी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगी वह भाजपा की सच्ची कार्यकर्ता की तरह जो भी उम्मीदवार होगा उसके लिए मेहनत करेगी, वहीं अगर उन्हें टिकट मिलती है एवं वह अगर चुनाव जीती हैं तो तीन मुद्दों पर वह विशेष रूप से काम करेगी स्वास्थ्य,शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *