श्रवण के आखिरी सोमवार में निकाली बाबा महाकाल की भव्य सवारी पिपरिया को जिला बनाओ की तख्तियां लेकर चले युवा किया सबका ध्यान आकर्षित सभी ने लगाई महाकाल के दरबार में पिपरिया को जिला बनाने की अर्जी

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा महाकाल शाही सवारी समिति की ओर से देवों के देव महादेव की निकल गई भव्य सवारी, शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए सैकड़ो श्रद्धालु, पिपरिया को जिला बनाओ की तख्तियां लेकर चले युवा किया सबका ध्यान आकर्षित, बाबा महाकाल से लगाई अर्जी कि नेताओं को दे सद्बुद्धि एवं वह भी समझे इस जायज मांग को जानकारी के लिए बता दें बाबा महाकाल की शाही सवारी रिपटा मंदिर सांडिया रोड से प्रारंभ की गई जोकि मंगलवार चौराहा होते हुए, गल्ला मंडी से चिंताहरण मंदिर होते हुए आनंद बाग से निकल गई जिसका स्वागत जगह-जगह पर गणमन नागरिकों द्वारा किया गया, बाबा महाकाल की अद्भुत सवारी के साथ-साथ पिपरिया को जिला बनाओ मुहिम के तहत युवाओं के जोश की भी शहर भर में चर्चा बनी रही

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *