रक्षाबंधन की तैयारीयों को लेकर सजे बाजार

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम/ बनखेड़ी

 

त्योहार को लेकर नगर के राखी विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया

 

बाजार में चाहे जितनी भी आकर्षक राखी आ जाए लेकिन इन सबके बीच रेशमी धागे की डिमांड कभी नहीं घटती महिलाएं शगुन के लिए रेशमी धागा जरूर खरीदती हैं

 

भाई को डाकघर से भेज रहे राखी

 

राखियां भेजने के लिए बहन राखी खरीद रही हैं दुकानदारों ने कहा है कि दूसरे देश और शहरों में रह रहे भाइयों

के लिए राखी खरीद रही हैं अभी 5,6 दिन का समय है इसलिए उनका व्यापार बेहतर होने की उम्मीद है इस बार राखियां और सादगी और त्योहार की मूल भावना ज्यादा नजर आ रही हैं

 

रुद्राक्ष स्वास्तिक चंदन गणपति लड्डू गोपाल श्री कृष्ण की तस्वीर के साथ सजी राखियां ज्यादा है बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर पर आधारित राखियां भी बाजार में हैं राखियां की कीमत ₹10 से 150 ₹200 तक है

 

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर मैं महिलाओं की अधिक भीड़ रही 5, 6 दिन पहले से कपड़े की दुकानों पर भी लोग खरीदी करने पहुंचे लगे व्यापारियों ने त्योहार से पहले पूरी तरह तैयारी कर रखी है

 

राखी कपड़ा में सौंदर्य प्रसाधन वाली दुकानों पर महिलाओं की भीड़ अधिक रही

भाइयों ने बहन को राखी को उपहार कपड़े साड़ी खरीदें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *