गरीब आदिवासी महिला की ग्राम नयागांव तहसील बनखेड़ी की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,उजाड़ी  तुअर की फसल, साथ में की मारपीट, पुलिस थाने में नहीं लिया गया आवेदन, मजबूरन कलेक्टर से लगाई गुहार, सौपा तहसील कार्यालय में ज्ञापन

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव जोकी रोज ही अपने भ्रष्टाचारों को लेकर चर्चा में बना रहता है उसी ग्राम में अब दबंगों द्वारा गरीब आदिवासी महिला की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है उक्त जमीन पर मेहनत से उगाई गई तुअर की फसल को भी गांव के रसूखदारों के द्वारा उजाड़ दी गई, जब आदिवासी महिला इसकी शिकायत करने पहुंची थाने वहां भी नहीं हुई उसकी सुनवाई मजबूरी में लगे जिला कलेक्टर से गुहार सौपा तहसील कार्यालय में ज्ञापन, ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस आदिवासी नेता मनोज कुमरे ने बताया की आदिवासी महिला रज्जो बाई पति रोशन ठाकुर की 4 एकड़ जमीन ग्राम नयागांव में स्थित है जो कि नलकूप से सिंचित है एवं उनके खेत से लगे खेत के मालिक निलेश साहू पिता डालचंद साहू एवं डालचंद साहू पिता डमरू लाल साहू काफी दिनों से जमीन पर नजर लगाए बैठे हैं एवं पिछली 14 अगस्त को आदिवासी परिवार के द्वारा उगाई गई तुवर की फसल को इन दबंगों ने ट्रैक्टर से उजाड़ दी जबकि उक्त जमीन के पूरे कागज आदिवासी परिवार के नाम पर हैं जब वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो दबंगो के प्रभाव में उनकी सुनवाई नहीं की गई जिससे मजबूरन उन्हें जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई, वही आदिवासी नेता कुमरे ने कहा इन दबंगो के घर से सोनू साहू के द्वारा पूर्व में भी राशन दुकान होने के चलते राशन बांटने में अनियमितता का आरोप भी लग चुका है एवं कई अन्य भ्रष्टाचार भी इनके द्वारा किए जा रहे हैं और इन पर कोई कार्यवाही न होने के चलते इनके हौसले बुलंद है अगर आदिवासी समाज की सुनवाई नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलान की भी चेतावनी दी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *