15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम पंचायत खेरुआ के सचिव द्वारा की गई पंचायत के जनप्रतिनिधि आदिवासी सरपंच एवं पंचायत के उपसरपंच की अवहेलना,कांग्रेस कमेटी पिपरिया ने दिया ज्ञापन 

संवाददाता विकास गौतम पिपरिया नर्मदापुरम जिले की जनपद पंचायत पिपरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरुआ में 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम पंचायत के सचिव ओमप्रकाश पटेल के द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि जो कि जनता के द्वारा चुने जाते हैं। उनकी अवहेलना की गई, राष्ट्रीय पर्व पर पंचायत के प्रमुख सरपंच आदिवासी महिला सरपंच को झंडा वादन करना था। तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपसरपंच की उपस्थिति होनी थी। 

दोष भावना को रखते हुए ग्राम पंचायत के सचिव ओमप्रकाश पटेल के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम में इन लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया। और ना ही कोई अतिथि बनाया गया। कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हम पंचायती राज संविधान के द्वारा निर्मित नियमावली के अनुसार सरकारी कर्मचारी जो कि सचिव के पद पर कार्यरत हैं। और यह अपील की है वरिष्ठ अधिकारियों शासन और प्रशासन से मांग है। कि उचित कार्रवाई कर जनप्रतिनिधियों को न्याय दिलाए, क्योंकि ग्राम पंचायत खेरुआ की सरपंच महिला सरपंच है। और आदिवासी समाज से आती है। पहला यह है कि देश में महिला सशक्तिकरण की बात है।

आदिवासी समाज दलित महिला सरपंच की अपेक्षा और उनका अपमान ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया गया। सचिव द्वारा मनमानी कर अपना राज्य स्थापित करना चाहता हैं।

इसके पूर्व में भी सचिव के ऊपर कार्रवाई हुई थी और उन्हें निलंबित किया गया था। भ्रष्टाचार के तहत इसी मनमानी का परिणाम था। कि यह भ्रष्टाचार में निलंबित होने के बाद सचिव बहाल हो गए और अपनी मनमानी करने लगे इस संबंध में बुधवार को महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संध्या शाह के द्वारा एवं ग्राम की सरपंच सुनीता ठाकुर के द्वारा, उपसरपंच हेमराज पटेल के द्वारा महिला कांग्रेस कमेटी सेवादल, युवा कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एनएसयूआई, किसान कांग्रेस एवं समस्त संगठन मोर्चा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *