विद्यालय उपहार योजना* दान छोटा या बड़ा नहीं होता यह किस उद्देश्य किया जाता है यह महत्वपूर्ण होता है

संवाददाता नीतेश मिश्रा : *विद्यालय उपहार योजना* दान छोटा या बड़ा नहीं होता यह किस उद्देश्य किया जाता है यह महत्वपूर्ण होता है शासकीय माध्यमिक शाला अजनेरी में विद्यालय उपहार योजना के अंतर्गत विद्यालय की *पूर्व छात्र घनश्याम कुशवाहा दुर्गेश कुशवाहा भरत परसाई आदर्श तिवारी दिनेश कुशवाहा त्रिलोक चंद कुशवाहा और पालक तुलसी कुशवाहा* द्वारा विद्यालय को टाट फट्टी उपहार स्वरूप दी गई! शिक्षक नितिन परसाई ने बताया कि विद्यालय में सहयोग की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है पूर्व में भी उपहार योजना के अंतर्गत ग्रामीण जनों एवं सहयोगी मित्रों द्वारा विद्यालय को पंखे और अन्य उपहार दिए गए है ग्राम से सरपंच प्रतिनिधि हिम्मत सिंह कुशवाहा जनपद सदस्य प्रतिनिधि डालचंद कुशवाहा रूपा कुशवाहा भगवान दास कुशवाहा और उन सभी ग्रामीण जनों ने इन सभी की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग करने की बात की विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *