परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ललिता पुरबिया के द्वारा कराए गए दो परिवार में समझौते, बचाया टूटने से परिवार

संवाददाता विकास गौतम : पिपरिया परिवार परामर्श केंद्र मैं काउंसलिंग कर दो परिवारों के बीच कराया गया समझौता एवं एक परिवार को को अगली बैठक में बुलाया गया परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से लगातार कई परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है आपसी मतभेदों को दूर कर परिवार को एकजुट रहना सिखाया जा रहा है इसी कड़ी में काउंसलर एवं भाजपा वरिष्ठ नेत्री ललिता पुरबिया के द्वारा 3 परिवारों को समझाइश दी गई जिसमें सोहन राय पत्नी ज्योति राय मिश्रा कॉलोनी बनखेड़ी,संध्या पटेल पत्नी तुलाराम पटेल निवासी सांडिया, एवं शांति बाई पति संतोष निवासी बरेली जिला रायसेन इन तीन परिवारों में से दो परिवार का समझौता भाजपा नेत्री के समझाइए इसके बाद हुआ दोनों परिवार ने काउंसलर एवं परिवार परामर्श केंद्र का आभार व्यक्त किया जानकारी के लिए बता दें पुरबिया के द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्य किए जाते आ रहे हैं एवं वह जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा तत्पर नजर आती है उनके साथ परिवार परामर्श केंद्र में आरक्षक सुरेखा, एवं सैनिक गुलाब कुशवाहा कवि सहयोग सराहनीय रहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *