शासकीय महाविधालय डोलरिया मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण

संवाददाता विकास गौतम : पिपरिया शासकीय महाविद्यालय डोलरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के तहत वसुधा वंदन-देशी वृक्षों के 75 पौधोंरोपण किए | स्वयंसेवकों तथा ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवियों ने मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने , भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा भारतीय नागरिक के कर्तव्य का पूर्णतः पालन करने की पंचप्रण की शपथ ली एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गान गाया | कार्यक्रम मे वीरो का वंदन पूर्वसैनिक लक्ष्मीनारायण राजपूत जी के सम्मान कर मनाया गया एवं साथ ही इस अवसर पर सरपंच शीला साहू, जनपद पंचायत सदस्य मीना यादव वरिष्ठ समाजसेवी चंदन सिंह परिहार एवं ग्राम से विभिन्न समाजसेवी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय डोलरिया से प्राचार्य श्री प्रभात दुबे एवं अन्य शिक्षकगण, विधार्थी उपस्थित रहे | 

उक्त कार्यक्रम मे महाविधालय से प्राचार्य डॉ मोहर सिंह हिंडोलिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद राय, सहायक श्री कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप भदौरिया सहायक प्राध्यापक प्रेमलता पाटील, डॉ कृष्ण राय चौहान, गौरव वर्मा, डॉ पंकज साहू, डॉ शैलेन्द्र मालवीय, डॉ वंदना नामदेव एवं समस्त कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर के अमृत वाटिका का निर्माण किया |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *