लगभग 6 वर्षों से नगर सैनिक में अपनी भूमिका निभा रहे आज परेशान अपना घर चलाने को 

संवाददाता नीतेश कुमार मिश्रा : शोभापुर :-सुहागपुर थाने के अंतर्गत ग्राम शोभापुर चौकी में लगभग 2017 से नगर सैनिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे गजेंद्र कुमार अहिरवार पिता शंकर लाल अहिरवार निवासी माता मोहल्ला शोभापुर जो अपने परिवार में सबसे छोटे लड़के हैं । वैसे तो उनके परिवार में वह पांच भाई बहन हैं जिनमें से दो बहनों की शादी एवं दो भाइयों की शादी हो चुकी है । गजेंद्र पिता शंकर लाल उन सब में सबसे छोटे हैं आज गजेंद्र की उम्र लगभग 21 साल की हो चुकी है और वह लगभग 6 वर्षों से शोभापुर चौकी में अपनी सेवाएं निरंतर नगर सैनिक के रूप में दे रहे हैं । जानकारी के अनुसार ना कोई पेमेंट और ना ही प्रशासन की ओर से उन्हें कोई ऐसी राशि दी जाती है जिससे वह अपना एवं अपने परिवार का प्रतिपाल कर सकें । ऐसे में और कब तक अपनी सेवाएं नगर सैनिक के रूप में दे पाएंगे । बातचीत करते हुए गजेंद्र ने बताया कि उनके मन में देश प्रेम की भावना बचपन से ही है और वह अपने प्रेम को हमेशा जिंदा रखने के लिए नगर सैनिक में अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं । परंतु अब घर का सारा भार उन्हीं के ऊपर है ऐसे में ना कोई पेमेंट एवं ना प्रशासन की ओर से कोई मदद आखिरकार ऐसे माहौल में घर का खर्च कैसे चलेगा । जबकि गजेंद्र ने पुलिस प्रशासन का हमेशा बढ़-चढ़कर सहयोग किया है अब देखा जाएगा कि आने वाले 15 अगस्त को गजेंद्र के लिए प्रशासन एवं राजनीतिक लोगों द्वारा कुछ किया जाता है अन्यथा नहीं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *