बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचा सरकारी आमला

संवाददाता नीतेश कुमार मिश्रा : बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचा सरकारी आमलाशोभापुर :-निरंतर चल रही बारिश को देखते हुए । बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ।बरगी बांध के गेट खुलने से निचले स्थानों पर जो गांव आते हैं एवं जिन गांव में बाढ़ आने की अधिक आशंका है । उन सभी ग्रामों के दौरे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर जारी है । तहसीलदार अलका एक्का ,एसडीएम बृजेंद्र रावत ,एसडीओपी मदन मोहन समर , शोभापुर चौकी प्रभारी दीपक भोंडे ,के साथ निरंतर बाढ़ प्रभावित गांव के दौरे निरंतर चल रहे हैं ताकि बाढ़ जैसी स्थिति बनने पर कोई भी दुर्घटना जन्म ना ले सभी को ज्ञात हो कि अगले वर्ष चौधरी मदन मोहन समर एसडीओपी सोहागपुर द्वारा सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से एक वीडियो डाली गई थी वीडियो में समस्त जन समूह से अपील की गई थी कि अगर बाढ़ के कारण नदी नाले उफान पर चलें तब उन्हें पार करना उचित नहीं इससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । समर साहब की इस वीडियो को संपूर्ण मध्यप्रदेश के अनेकों शहरों ग्रामों एवं गांव में देखा गया था

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *