घटिया निर्माण के चलते लगातार तीसरी बड़ी घटना होते होते बची

IMG-20230801-WA0013.jpg

15 दिन के भीतर घटिया निर्माण के चलते तीसरा ट्रक पलटा

नवनीत परसाई की रिपोर्ट…✍️                  पिपरिया स्थित बलिया प्लांट के पास वाली पुलिया पर आज तीसरी बार फिर एक ट्रक पलट गया बता दें कि इससे पहले पेस्टीसाइड कंपनी का माल लेकर इंदौर से जबलपुर ट्रक जा रहा था जो 15 दिन पूर्व पुलिया की गहराई अधिक होने के कारण पलट गया था हालांकि घटनास्थल यही था दूसरा ट्रक कल अनाज भरकर जा रहा था वह भी पलट गया जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था आज देखने को मिला कि लगातार दूसरे दिन फिर एक घटना घटित हुई जिसमें ट्रक चढ़ाई चढ़ते हुए पलट गया हालांकि ड्राइवल घटनास्थल से फरार है ग्राम वासियों का हुजूम घटना को देखने मौके पर मौजूद,,,                                   गौरतलब है कि भारत देश में पहली बार ही ऐसा कहीं हुआ होगा कि पुल तोड़कर पुलिया बनाई गई और वह भी इतनी गहरी कि जो आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है                          मुख्यमंत्री महोदय ध्यान दें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *