दामाद का जीजा बनकर किया पिपरिया निवासी से साइबर अपराध खाते से हुए 25000 गायब

नवनीत परसाई संवाददाता : नर्मदापुरम पिपरिया मंगलवार थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता चतुर्भुज मालवीय पिपरिया के द्वारा इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दामाद का जीजा जी बोल रहा हूं धोखाधड़ी कर फोन पे के नंबर से पैसा क्रेडिट होना है आपके खाते से कर रहा हूं ₹25000 फोन पे चेक करने के लिए क्रेडिट किया कहा आपके खाते में ₹25000 आने पर वापस डाल देना इसके द्वारा वैसा ही किया गया और इसके अकाउंट से ₹25000 निकल गए शिकायत प्राप्त कर साइबर सेल भेजी जा रही है पुनः पिपरिया पुलिस का सभी लोगों से अनुरोध है कि किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दें यदि आपके पास केवाईसी दस्तावेजों/यूजर आईडी/पासवर्ड/डेबिट कार्ड संख्या/पिन/सीवीवी/ओटीपी आदि को अपडेट या सत्यापित करने संबंधी कोई ई-मेल/मैसेज में एम्बेडेड लिंक/कॉल आते हैं तो कभी भी इनका उत्तर ना दें। यदि आपने अनजाने में अपनी प्रामाणिकता उजागर कर दी हो तो तत्काल अपने पासवर्ड/सीवीवी/पिन को बदल दें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, साइबर फ्रॉड से बचेंl

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *