विकास की रफ्तार पड़ी धीमी, जनता हो रही है परेशान मूकदर्शन बना प्रशासन

  • संवाददाता भवानी गोर : नर्मदापुरम शहर के दो हिस्सों को आपस में जोड़ने वाले मार्ग पर लोगों का चलना हुआ दुभर।आदमगढ़ से पेट्रोल पंप पहुंच मार्ग पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं इस दृश्य से पता चलता है कि शहर के और क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी इस ओर  ना कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहते हैं कार्यालय से नदारद इस विषय पर मेरे द्वारा नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडेय को फोन लगाया किंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। नगरीय निकाय चुनाव के बाद नगर पालिका का मनमौजी रवैये के कारण आम नागरिक हो रहे हैं परेशान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *