ग्वालियर: अवैध गैस रीफिलिंग से कार में आग लगने पर जोरदार धमाका, जोरदार धमाके से दहले लोग।

ग्वालियर: अवैध रूप से चल रही गैस रीफीलिंग का धंधा हादसे की बड़ी वजह बन सकता है। शुक्रवार को डबरा में गैस रीफीलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई और उसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं चली गई। इस घटना के बगल में स्थित घनी बस्ती वाले इलाके में गैस रीफीलिंग को खतरनाक बताया जा रहा है। अब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अवैध गैस रीफीलिंग का काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना पिछोर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने स्थित जसवंत कुशवाह की दुकान में हुई। वहां गैस के वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरने का काम चल रहा है। शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार रहने वाले अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भर

वा रहा था, तभी कार में आग लग गई। तुरंत आग लगने पर वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ ही सेकंड में आग की ऊँची-ऊँची लपटें उभरने लगीं और एक ब्लास्ट हुआ। आग की लपटें कम होने पर लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस या प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *